UGC NET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर में होने वाली परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन में ये बताया गया कि यूजीसी नेट परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.  तो चलिए जानते हैं क्या है डीटेल. UGC NET December Exam 2023 Date: कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरु हो चुकी है. आवेदन की लास्ट डेट 30 दिसंबर है. अगर आपने इस परीक्षा को लेकर फॉर्म भरा है तो आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एडमिट कार्ड को लेकर नोटिफिकेशन परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा. अगर आपने भी इस परीक्षा का फॉर्म भरा है तो आपको लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहना चाहिए. UGC NET December 2023: जानें कब होगी परीक्षा NTA ने ट्वीट में बताया कि इसके लिए परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कराया जाएगा. जबकि जून सत्र की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. UGC NET December 2023: नेट परीक्षा में दो पेपर यह परीक्षा पास करने के बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए किसी भी कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए दो पेपर की परीक्षा होती है. UGC NET December 2023: कितना लगेगा आवेदन फीस General/ Unreserved Rs. 1150/- General-EWS/OBC-NCL Rs. 600/- SC/ST/PwD Rs. 325/- UGC NET Exam 2023: कौन कर सकता है अप्लाई इसके लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में 55%  नंबर होने चाहिए. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवार को अगर मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री में 50 परसेंट नंबर होने पर भी वह इसके लिए आवेदन कर सकता है. UGC NET Exam 2023: इन छात्रों को मिलेगी छूट अगर आपके पास पीएचडी की डिग्री है तो आपको 5% की छूट दी जाएगी. UGC NET Exam 2023: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा पैटर्न इस परीक्षा में Reasoning, Comprehension, General Awareness, Divergent Thinking से संबंधित 100 प्रश्न पुछे जाते हैं. इस पेपर में गलत आंसर पर कोई भी नेगेटिव मार्क नहीं मिलते हैं. UGC NET December 2023: महत्वपूर्ण निर्देश 1. उम्मीदवार यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 के लिए केवल वेबसाइट पर "ऑनलाइन" मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. https://ugcnet.nta.ac.in के अलावा किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. 2. एक अभ्यर्थी को केवल एक ही आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन फार्म भरने की अनुमति नहीं होगी. एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ बाद में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. 3. उम्मीदवारों को एनटीए वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए. 4. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिया गया ई-मेल पता और मोबाइल नंबर सही है. 5. UGC NET December 2023: ये रहा हेल्पलाइन नंबर यदि किसी उम्मीदवार को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने में कठिनाई आती है, तो वह 011 पर संपर्क कर सकता है . इसके अवाला 40759000 /011 - 69227700 या यूजीसी नेट दिसंबर से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल करें. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (www.nta.ac.in) पर जाकर किसी भी अपडेट के लिए https://ugcnet.nta.ac.in/ चेक करें. UGC NET December 2023: ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. Public Notice UGC NET December 2023 for application पर क्लिक करें. इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें. इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट कर लें. UGC NET Exam 2023: How to Download UGC NET Admit Card 2023 यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. यहां होम पेज पर आपको download admit card लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके बाद आपको यूजीसी नेट एडमिट कार्ड दिख जाएगा. अब आप यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।