देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) एग्जाम को फिलहाल टालने का ऐलान किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 को इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर 2020 के लिए UGC NET Dec 2020 Exam 02 मई से लेकर 17 मई 2021 के बीच होनी थी. ये एग्जाम ऑनलाइन होना था. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से बिगड़ी हुई परिस्थितियों और कैंडिडेट्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा को स्थगित किया गया है.

यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा (मई 2021) के संबंध में किसी तरह की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए आप एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर भी संपर्क कर सकते हैं.

CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 रद्द

CBSE कक्षा 10, 12 स्टूडेंट्स बढ़ते Covid 19 मामलों की वजह से CBSE परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.  स्टूडेंट्स के कई माता-पिता ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board exams ) को रद्द करने की भी मांग की है.  स्टूडेंट्स ने एक ऑनलाइन याचिका (Online Petition) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सरकार से मांग कर रहे हैं कि या तो परीक्षा रद्द करें या इसे ऑनलाइन मोड में आयोजित करें.

NEET PG 2021 एग्जाम कैंसिल

NEET PG 2021 : देश में लगातार बढ़ती कोरोना महामारी (corona epidemic) को ध्यान में रखते हुए सरकार ने  NEET PG 2021 एग्जाम को कैंसिल करने का ऐलान किया है. परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने गुरुवार को NEET PG 2021 एग्जाम कैंसिल किए जाने की जानकारी. देशभर के मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में पीजी कोर्सेज (PG courses) में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी. इसमें देश भर से 1.70 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.