Twitter: संसद की एक समिति ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने के मामले में उससे जवाब तलब किया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूचना प्रौद्योगिकी मामलों संबंधी स्थायी समिति ने ट्विटर को पत्र भेजकर 2 दिन के भीतर जवाब मांगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इस समिति के प्रमुख हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) ने शुक्रवार 25 जून को एक घंटे के लिए कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था और इसके लिए अमेरिका के कानूनों का हवाला दिया था.

सूत्रों ने बताया कि थरूर ने समिति को निर्देश दिया था कि प्रसाद और उनके अकाउंट पर रोक लगाने को लेकर ट्विटर से जवाब मांगा जाए. दरअसल, प्रसाद ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर अपने अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद किए जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, ‘‘दोस्तो! आज कुछ बहुत ही अनूठा हुआ. ट्विटर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट अधिनियम (DMCA) के कथित उल्लंघन के आधार पर लगभग 1 घंटे तक मेरे अकाउंट तक पहुंच को

रोका और बाद में उन्होंने मुझे अकाउंट के उपयोग की अनुमति दी.’’

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप