माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक ट्वीट को विवादास्पद बताकर उस पर कार्रवाई की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने राहुल गांधी के उस विवादास्पद ट्वीट को हटा दिया है, जिसमें दिल्ली की रेप पीड़िता के परिवार को लेकर पोस्ट किया गया था. दरअसल, दिल्ली में नाबालिग से बलात्कार और हत्या की घटना के बाद राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी और इसकी एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी. इस पोस्ट में पीड़िता के माता-पिता भी नजर आ रहे थे. इस तस्वीर पर बाद में काफी बवाल मचा था. 

बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की थी शिकायत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी की ओर से पीड़िता के माता-पिता की फोटो शेयर करने को लेकर देश में उनकी खूब आलोचना हुई और इस संबंध में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर से शिकायत की और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ट्विटर ने राहुल गांधी के उस विवादास्पद पोस्ट (Controversial Post) को हटा दिया.

 

 

 

राहुल गांधी ने इन कानूनों का किया उल्लंघन

आयोग ने ट्विटर इंडिया के अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि किसी भी नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करना किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 74 और बाल यौन अपराध रोकथाम कानून (पॉक्सो) की धारा 23 का उल्लंघन है. आयोग की ओर से दर्ज की गई शिकायत के बाद ट्विटर ने एक्शन लिया और राहुल गांधी के ट्वीट को हटा दिया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विवादास्पद ट्वीट कर पोस्ट में लिखा था कि माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं कि उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं.

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के कैंट इलाके में 9 साल की नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. ऐसा आरोप है कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है. बच्ची के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुराने नांगल गांव में श्मशान घाट के पुजारी ने उनकी सहमति के बिना बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और राहुल गांधी ने 4 अगस्त को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी.