किसान आंदोलन में माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की भूमिका पर सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने फिर सख्त चेतावनी दी है. रविशंकर प्रसाद ने साफ कहा है कि भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms) को दोहरे मानकों (Double Standards on Tweets) की इजाजत नहीं दी जाएगी. जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री ने संसद में सवालों के जवाब में कहा-Twitter, फेसबुक (Facebook), लिंक्डइन (LinkedIn) या WhatsApp अगर इन प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग किया जाता है तो कार्रवाई होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय कानूनों का पालन करना होगा

रविशंकर प्रसाद ने कहा-आप भारत में काम करते हैं. आपके यहां करोड़ों Followers हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. पैसे कमाएं लेकिन आपको भारतीय कानूनों और संविधान का पालन करना होगा. IT मिनिस्‍ट्री द्वारा 26 जनवरी को लाल किला (Red Fort) पर तिरंगा के अपमान के बाद Twitter के आचरण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के बाद आईटी मंत्री की यह प्रतिक्रिया आई है.

आईटी मंत्री ने कहा-बातचीत के अनुरोध के बाद हमारा विभाग Twitter के साथ संपर्क में है, इसलिए मैं बाहर इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करना चाहता था. उन्होंने सवाल किया कि जब US Capitol हिंसा होती है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पुलिस जांच के दायरे में आते हैं लेकिन ऐसा ही जब लाल किला पर होता है तो वही प्लेटफॉर्म भारत सरकार के खिलाफ जाते हैं? लाल किला हमारे गौरव का प्रतीक है. हम इन दोहरे मानकों की इजाजत नहीं देंगे.

फर्जी खबरें फैलाने पर कार्रवाई तय

IT मंत्री ने कहा-आप नरसंहार का समर्थन करने वाले हैशटैग कैसे ट्रेंड कर सकते हैं? हम सोशल मीडिया का बहुत सम्मान करते हैं. इसने आम लोगों को सशक्त बनाया है. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है लेकिन अगर फर्जी खबरें फैलाने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी.

बुधवार को IT मिनिस्‍ट्री और Twitter के अफसरों के बीच अहम बातचीत में सरकार ने कहा कि भारत में ऑपरेशन करना है तो यहां की IT नीति को पूरी तरह मानना होगा. Twitter को कहा गया था कि वह किसान आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक Tweet करने वाले खातों को ब्लॉक करे. लेकिन Twitter ने कुछ हैंडल्स पर ही कार्रवाई की. उसने कहा था कि Tweet होते रहने चाहिए. 

इसके बाद Twitter के अधिकारियों और लीगल टीम के साथ भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने अहम बैठक की, जिसमें Twitter को कहा गया है कि उसे भारतीय कानून और लोकतांत्रिक संस्थानों का सम्मान करना चाहिए. साथ ही, भारत सरकार ने अमेरिका के कैपिटल हिल और भारत के लाल किले की घटना में Twitter के अलग-अलग रवैये को लेकर भी नाराजगी जताई.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें