ट्राई (TRAI) के नए नियमों के चलते देश भर में जो दर्शक इन दिनों अपने मनचाहे टीवी चैनल नहीं देख पा रहे हैं, उनके लिए राहत की बड़ी खबर है. टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने पेड चैनल को सेलेक्ट करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर 31 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. इससे पहले नए ट्रैफिक नियम 1 फरवरी से लागू हो जए थे. इस कारण देश में कई जगहों पर पेड चैनल आने बंद हो गए थे. इसके साथ ही कई जगह टीवी दर्शक किराए में शुल्क में बढ़ोतरी की शिकायत भी कर रहे थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्राइ के मुताबिक इस समय देश में केबल टीवी नेटवर्क से करीब 10 करोड़ घर जुड़े हुए हैं, जबकि डायरेक्ट टू होम सर्विस से 6.7 करोड़ परिवार टीवी चैनल देख पा रहे हैं. ट्राई के मुताबिक 65 प्रतिशत केबल सर्विस के ग्राहकों और करीब 35 प्रतिशत डीटीएच ग्राहकों ने पहले ही नए प्रावधानों को अपना लिया है.

ट्राई का कनहा है कि व्यापक जनहित को देखते हुए उसने सभी डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि जिन ग्राहकों ने नए टैरिफ को नहीं अपनाया है, उन्हें अपना बेस्ट प्लान चुनने के लिए समय दिया जाए. जब तक वे अपना नया प्लान नहीं चुनते हैं, उनका पुराना प्लान पहले की तरह की काम करता रहेगा. ट्राई ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने अभी तक प्लान नहीं चुना है, उनके लिए नया प्लान चुनने के लिए समयसीमा को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है.