Delhi Traffic Alert: दिल्ली के यमुना के बढ़ते जलस्तर ने दिल्लीवासियों की टेंशन बढ़ा दी है. आज सुबह 7 बजे पुराने लोहा पुल पर जलस्तर 206.56 मीटर दर्ज किया गया. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 'ओल्ड रेलवे ब्रिज' (Old Railway Bridge) को सड़क और रेल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित  किया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 दिल्ली: यमुना नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है, आज सुबह 7 बजे पुराने लोहा पुल पर जलस्तर 206.56 मीटर दर्ज किया गया। वीडियो ड्रोन से ली गई है।

नोएडा के DM मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा है और हिंडन नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हमने अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया है. अभी हिंडन नदी में ज्यादा खतरा है क्योंकि उसमें पानी लगातार बढ़ रहा है. 5 गांव ज्यादा प्रभावित हैं. राहत शिविर भी तैयार किए गए हैं: ,

गाजियाबाद (यूपी): हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी रिहायशी कॉलोनियों में घुस गया है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि यमुना का जलस्तर बढ़कर अब 206.4 मीटर हो जाने के कारण पुराने यमुना पुल (पुराना लोहा पुल) का काम आज रविवार को निलंबित गया है. ट्रेनों की आवाजाही को नई दिल्ली के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली और शाहदरा के बीच मार्ग निलंबित रहेगा.