कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से सूनी पड़ी कश्मीर की वादियों में जल्द ही फिर से सैलानियों की चहल-कदमी देखने को मिलेगी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 14 जुलाई से राज्य को पर्यटकों के लिए फिर से खोलने को फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) सरकार ने टूरिज्म सेक्टर (J & K Tourism) को मंगलवार से खोलने के लिए नई गाइडलाइन (guidelines) जारी कर दी हैं. हालांकि राज्य सरकार ने साफ कहा है कि इस दौरान बहुत सीमित संख्या में टूरिस्टों को एंट्री दी जाएगी और केवल उन्हीं सैलानियों को राज्य में आने की परमिशन होगी जो हवाई यात्रा से आएंगे. यानी पर्यटकों को सड़क मार्ग से राज्य में प्रवेश नहीं दिया जाएंगा. 

गाइडलाइन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर आने वाले टूरिस्टों को पहले होटल बुकिंग करानी होगी. होटल बुकिंग के साथ राज्य में घूमने के लिए टैक्सी बुकिंग भी पहले से ही करानी होगी. राज्य में आने वाले सैलानियों के पास वापसी का भी कंफर्म एयर टिकट होना चाहिए.

 

सैलानियों के लिए RTPCR जांच अनिवार्य रूप से करानी होगी. बिना इसके एंट्री नहीं दी जाएगी. 65 वर्ष से ज्यादा के लोगों को राज्य में नहीं आने की सलाह दी गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

भले ही राज्य सरकार ने टूरिस्ट को आने की परमिशन दे दी है, लेकिन राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को कोविड-19 के कारण तीन और मरीजों की मौत हो गई. इस बीमारी से यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है. 

इससे पहले शनिवार को राज्य में 11 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें नौ कश्मीर डिवीजन के और दो जम्मू डिवीजन के थे. इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है. यहां स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर और धार्मिक समारोहों पर अभी भी प्रतिबंध है.