DC design Dilip Chhabadiya: जाने-माने कार डिजाइनर और डीसी डिजाइन के संस्थापक दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabadiya) आज धोखाधड़ी करने और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में अरेस्ट हो गए हैं. छाबड़िया को आज मुंबई क्राइम ब्रांच की अपराध खुफिया यूनिट ने अरेस्ट किया है. खबर के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा कि दिलीप छाबड़िया को धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट किए गए हैं. इस मामले में और भी आरोपी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छाबड़िया पर लगी हैं ये धाराएं IPC sections on Dilip Chhabadiya

खबक के मुताबिक, इंडियन पीनल कोड यानी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने उनकी एक कार भी जब्त कर ली है.

(PTI)

कहा यह भी जा रहा है कि मंगलवार को इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जा सकती है. बता दें. दिलीप छाबड़िया ने डीसी अवंती का डिजाइन और मैनुफैक्चरिंग भी किया. इसे भारत की पहली स्पोर्ट्स कार का दर्जा दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

(अंकुर त्यागी की रिपोर्ट)