Top 10 career after 12th in commerce: 12वीं पास करने के बाद छात्र काफी कंफ्यूज होते हैं कि उसे किस फील्ड में करियर बनाना है. कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर कोई सीविल परीक्षा में जाना चाहता हैं तो कोई डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहता है. इसके अवाला भी अकाउंट, जर्नलिज्म, पेंटिंग और कंप्यूटर के कई ऐसे कोर्स हैं जिसे कर आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में डीटेल. डिप्‍लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Diploma in Digital Marketing) डिप्‍लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग के बाद कई करियर ऑप्शन है. यह कोर्स 6 महीने से 2 साल तक का होता है. इस कोर्स के बाद आपको कई करियर ऑप्शन मिल सकते हैं, जैसे-कंटेंट राइटिंग, एसईओ, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, लीड जनरेशन, एनालिटिक्स, ब्रांड मैनेजमेंट. अगर आप खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. डिप्‍लोमा इन टैली ईआरपी (Diploma in Tally ERP) इस कोर्स में टैली के बारे में पढ़ाया जाता है. अगर आपको अकाउंट्स पसंद है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद आप किसी भी अकाउंट सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स (Diploma in Management Course): अगर आपको किसी स्ट्रीम से मैनेजमेंट करना है तो आप डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं. इसके जरिए आपको अच्छी सैलरी वाली जॉब के ऑफर मिलेंगे. इस कोर्स के बाद आप खुद का स्टार्टप खड़ा करना चाहता है. बीकॉम इन कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन (B.Com in Computer Application): यह एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्स है, जिसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है.  इसमें अर्थशास्त्र, वित्त, व्यवसाय कानून आदि जैसे सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है. ई-कॉमर्स में डिप्लोमा (Diploma in E-Commerce): ये एक शॉर्ट टर्म कोर्स है.  ई-कॉमर्स  के कोर्स में आपको नेटवर्किंग और प्रोग्रामिंग के बारे में पढ़ाया जाता है. इसके बाद आपको किसी भी अच्छे कंपनी में लाखों की सैलरी वाले जॉब मिल सकते हैं. डिप्लोमा इन बैंकिंग (Diploma in Banking): इस कोर्स में आपको बैंकिंग से जुड़े सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं. अगर आपको फाइनेंस पसंद है तो आप ये कोर्स कर सकते हैं. इसमें कई कोर्स हैं, जैसे-डिप्लोमा इन बैंकिंग. इसमें आपको बैंकिंग कानून से जुड़े सब्जेक्ट पढ़ाए जाएंगे. डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट कोर्स (Diploma in Retail Management Course) : आज के समय में इस कोर्स के बहुत फायदे हैं.  इस कोर्स में आपको ब्रांड्स, उनकी स्ट्रेटजी और कस्टमर को अट्रैक्ट करने के तरीके के बारे में पढ़ाया जाता है. रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में करियर की बात करें तो बड़े-बड़े मॉल, मल्टी स्टोर और शॉपिंग सेंटर आए दिन खुल रहे हैं, और आपको कहीं भी 50000 से लेकर 1 लाख तक की सैलरी की जॉब ऑफर हो सकते हैं.