yamuna expressway toll rates list 2021: यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर कमर्शियल गाड़ियों (commercial vehicles) के लिए टोल rate में इजाफा किया गया है. नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. कमर्शियल गाड़ियों के लिए प्रति किलोमीटर पांच पैसे से 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है. इस हिसाब से अब 10 किलोमीटर के लिए डेढ़ रुपये ज्यादा देने होंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, हल्की कमर्शियल गाड़ियों, हल्के मालवाहक और मिनी बस के लिए टोल दर 3.85 रुपये से बढ़ाकर 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर कर दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस और ट्रक के लिए दर

खबर के मुताबिक, यमुना प्राधिकरण (Yamuna Expressway Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बस और ट्रक के लिए दर 7.85 से बढ़ाकर 7.90 रुपये प्रति किलोमीटर की गई है. भारी निर्माण कार्य मशीनों के लिए दर 11.90 रुपये से बढ़कर 12.05 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है. वहीं विशाल आकार वाली गाड़ियों को 15.40 रुपये की जगह 15.55 रुपये प्रति किलोमीटर टोल देना होगा.

फास्टैग के लिए जरूरी जरूरी तकनीकी व्यवस्थाएं पूरी 

सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे की संचालक कंपनी जेपी इन्फ्राटेक को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को फास्टैग की सुविधा दी जाए. एक्सप्रेसवे के तीनों टोल प्लाजा, जेवर, मथुरा और आगरा में फास्टैग के लिए जरूरी तकनीकी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

फास्टैग से टोल टैक्स का कर सकते हैं भुगतान

सिंह ने कहा कि वाहन चालक फास्टैग से टोल टैक्स का भुगतान कर जल्दी निकल सकेंगे. इससे सफर के समय में बचत के साथ टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी. हालांकि जो वाहन चालक नकद टोल टैक्स का भुगतान करना चाहेंगे, उनके लिए भी टोल पर बूथ निर्धारित होंगे.