Tokyo Paralympics 2020: कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने रविवार को तोक्यो पैरालंपिक की Mens बैडमिंटन टीम की तरफ से खेल देश को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है. SH6 के फाइनल मुकाबले में कृष्णा नागर ने हॉन्गकॉन्ग के Chu Man Kai को 21-17, 16-21, 21-17 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया है. यह पैरालंपिक खेलों (Paralympics Games) में देश का पांचवां गोल्ड मेडल है. इसी के साथ अब Gole Medal की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बता दें इससे पहले कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कूंब्स को 21-10, 21-11 से मात दी थी. SH6 कैटेगरी में वह खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिनकी लंबाई नहीं बढ़ती. जब कृष्णा 2 साल के थे, तो उनके परिवार को इसका पता चला था. इसके बाद कृष्णा का रुझान खेल की तरफ हो गया. उन्होंने खुद को स्पोर्ट्स के लिए समर्पित कर दिया. खेल के प्रति दीवानगी इस कदर थी कि ट्रेनिंग के लिए घर से 13 किलोमीटर दूर स्टेडियम जाते थे.