Bajrang Punia v Haji Aliyev Semifinals Latest Updates:   3 बार के वर्ल्ड चैंपियन और रियो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अजरबैजान के हाजी (Haji Aliyev ) के खिलाफ बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) जीत हासिल नहीं कर सकें. पूनिया को इस मैच में 12-5 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय पहलवान बजरंग ने क्वॉर्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ 65 किग्रा भार वर्ग में दमदार जीत हासिल की थी. हार के बाद भी बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) भारत के लिए मेडल के दावेदार हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमीफाइनल में बजरंग एक समय 1-0 से आगे थे. शुरुआत में लीड बनाने के बाद बजरंग पिछड़ गए और अजरबैजान के हाजी (Haji Aliyev ) ने अपनी बढ़त बना ली. पहले राउंड में अजरबैजान के हाजी (Haji Aliyev ) ने 4-1 से बढ़त बनाने में सफलता हासिल की. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में बजरंग  ने ईरानी पहलवान को चित करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया था. इस मैच में  बजरंग को विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया.

 ब्रॉन्ज मेडल के लिए अगला मैच खेलेंगे बजरंग पूनिया

अब बजरंग पूनिया शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए अखाड़े में उतरेंगे. अगर शनिवार को होने वाले इस मुकाबले को पूनिया अपने नाम करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल लाने में सफल हो जाएंगे. अजरबेजान के हाजी अलियेव (Haji Aliyev) से हार झेलने के बाद बजरंग की कोशिश भारत को मेडल दिलाने की होगी. पूनिया से पूरे देश को एक ओलंपिक मेडल की उम्मीद होगी और वह फैंस की उम्मीदों पर खड़ा उतरना चाहेंगे. 

भारतीय खिलाड़ियों के नाम अब तक पांच ओलंपिक मेडल

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके अलावा  भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बजरंग पूनिया अगर शनिवार को मैच जीतने में सफल हो जाते हैं तो वह मेडल पाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हो जाएंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें