Tokyo Olympics latest news: टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में शनिवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं गुजरा. भारत को एक के बाद एक कई खलों में हार का मुंह देखना पड़ा. विश्व चैंपियन सिंधु को महिला एकल वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में उनकी कड़ी प्रतिद्वंदी चीनी ताइपे की ताई त्जू यिंग से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि, सिंधु से कांस्य पदक की उम्मीदें अभी भी बरकरार है, लेकिन इसके लिए उन्हें चीन की बिंगजियाओ को अगले मुकाबले में हराना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के पुरुष तीरंदाज अतनु दास को भी शनिवार को हार का सामना करना पड़ा. तीरंदाजी इवेंट में भारत एक भी मेडल नहीं जीत सका और उसकी झोली खाली रह गई. अतानु को जापान को ताकाहारू फुरुकावा ने 6-4 से हराया. पहले सेट में अतानु 25-27 के स्कोर के साथ पिछड़ गए. स्कोर 0-2 हो गया था. इसके बाद दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ी 28-28 से बराबर रहे. दोनों क एक-एक अंक मिला. स्कोर 1-3 हो गया था.

अतनु दास को है ओलंपिक में अच्छा नहीं कर पाने का मलाल

हार के बाद अतनु दास ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से माफी मांगी है. अतनु दास ने भारतीय प्रशंसकों से अपने निराशाजनक प्रदर्शन के लिए सॉरी कहा. अतनु ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सॉरी इंडिया. मैं ओलंपिक में अच्छा नहीं कर सका. लेकिन हमें जो सपोर्ट भारतीय खेल प्राधिकरण, भारतीय तीरंदाजी संघ और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट से अभी तक हमें जो सपोर्ट मिला है वो शानदार है. हमें लगातार आगे बढ़ते रहना है, और कुछ नहीं है कहने को. जय हिंद.” 

तीरंदाजी में भारत का अभियान खत्म

अतनु दास के इस हार के साथ ही टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी में भारत का अभियान समाप्त हो गया. भारतीय तीरंदाज पिछले महीने पेरिस में विश्व कप चरण 3 कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन के बाद बड़ी उम्मीदों के साथ टोक्यो पहुंचे थे, लेकिन बिना किसी मेडल के घर लौट रहे हैं. अपना तीसरा ओलंपिक खेलने वाली दीपिका भी शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हार गईं. प्रवीण जाधव और दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.