Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) ने कमाल कर दिया. जिस काम को देश के बड़े बड़े दिग्गज पहलवान अनजाम नहीं दे सके, रवि ने उसे हासिल कर देश को गौरवान्वित किर दिया है. हरियाणा के रहने वाले रवि ने कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग में देश के लिए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. फाइनल मैच में रवि कुमार दहिया और रूस के पहलवान जवुर यूगेव आमने सामने थे. रूस के पहलवान जवुर यूगेव (Zavur Uguev) ने गोल्ड मेडल के मैच में 7-4 से हराया.

रवि कुमार दहिया ने जीता सिल्वर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों ही खिलाड़ियों का मुकाबले में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा. हालांकि शुरुआत मिनटों में जवुर यूगेव (Zaur Uguev) ने अटैक किया और 4 नंबर लिए, दहिया ने अच्छी वापसी की लेकिन जवुर (Zaur) से आगे नहीं निकल पाए और आखिर में रवि ये मैच 4-7 से हार गए.

Semifinals में कजाखस्तान के पहलवान को छोड़ा पीछे 

57 किग्रा के सेमीफाइनल मैच (Men’s 57kg category final) में रवि (Ravi Dahiya) ने कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव (Nurislam Sanayev) को मात दी. (Tokyo me Wrestling me kon jeeta) रवि ने सेमीफाइनल में नुरइस्लाम सनायेव को 7-9 के स्कोर पर चित कर विनिंग ट्रॉफी अपने हासिल की. वो इस राउंड में 7 नंबरों से पीछे थे, लेकिन उन्होंने अंत में अपने विरोधी को मात देते हुए शानदार वापसी की.

सुशील के बाद दूसरे पहलवान बने Ravi

भारत के लिए सबसे पहले दिग्गज पहलवान सुशील कुमार (Shushil Kumar) ने लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीता था. दहिया (Ravi Dahiya) से पहले भारत के लिए कुश्ती में सुशील (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) पदक जीत चुके हैं. सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीतने के अलावा बीजिंग ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीता था. जबकि साक्षी और योगेश्वर के नाम कांस्य पदक है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें