Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलिंपिक 2020 (tokyo olympics 2020) की शुरुआत आज यानी 23 जुलाई (शुक्रवार) से हो गई है. दुनिया भर के खिलाड़ी इस ओलंपिक (olympics) का हिस्सा बनने आए हैं. टोक्यो ओलिंपिक 2020 (tokyo olympics 2020) में भारत की ओर से 125 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. 125 खिलाड़ियों का यह दल आज से ओलंपिक सफर का आगाज कर देंगे. ऐसे में तमाम भारतवासियों को इन खिलाड़ियों से अधिक से अधिक मेडल्स की उम्मीदें होंगी. 

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) को ओलिंपिक के आयोजन के लिए शुभकानाएं देते हुए अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. पीएम ने लिखा कि टोक्यो सबसे बेहतरीन ओलंपिक तथा पैरालिंपिक. हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अविश्वसनीय प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

राष्ट्रपति ने भी बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने भी खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने का काम किया. रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा “पूरे देश की आशाएं और प्रार्थनाएं टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के संग है. सभी भारतवासियों की ओर से आप सभी को इसमें हिस्सा लेने के लिए शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि आप सभी शानदार प्रदर्शन करेंगे और हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे.”

नौवें स्थान पर रही महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी

ओलंपिक  (olympics) के पहले दिन वर्ल्ड की नंबर वन महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) तीरंदाजी स्पर्धा के महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग दौर में नौवें स्थान पर रही . पीटीआई के मुताबिक युमेनोशिमा पार्क पर खेले गए इस मुकाबले में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा . उन्होंने 72 निशानों में से 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया . 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें