Neeraj Chopra in javelin throw final match latest update: जैवलिन थ्रो फाइनल (javelin throw final) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वह इस ओलंपिक भारत की ओर से पहले गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी बनें. ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत ने पहली बार मेडल जीता है.शनिवार को नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कमाल का प्रदर्शन किया. नीरज ने पहले राउंड में 87.03 की दूरी का थ्रो फेंक कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. पहले राउंड में वह टॉप पर रहे, किसी और खिलाड़ी ने इतनी दूर थ्रो फेंकने में सफलता हासिल नहीं की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले राउंड में दमदार प्रदर्शन के बाद नीरज ने दूसरे में भी 87.58 का थ्रो फेंकने में कामयाबी हासिल की. दूसरे राउंड के थ्रो समाप्त होने पर भी नीरज टॉप पर अपना स्थान बनाने में सफल रहे.नीरज चोपड़ा का तीसरा थ्रो पहले दोनों के मुकाबले थोड़ा कम असरदार रहा. यह थ्रो सिर्फ 76.89 मीटर का था.जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने खेल सभी को खासा प्रभावित किया है. उनके कारण ही भारत में जैवलिन थ्रो को लोगों के बीच पहचान मिल रही है. 

नीरजा चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो छलका पिता का दर्द

नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. 86.67 मीटर के साथ चेक गणराज्य के याकुब वाल्देज दूसरे स्थान पर रहे जबकि उनके ही देश के विटेस्लाव वेसेली को 85.44 मीटर के साथ कांस्य मिला. नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. अभिनव ने हालांकि यह गोल्ड निशानेबाजी में जीता था.गोल्ड मेडल जीतने नीरज चोपड़ा के पिता ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है. हमारे इलाके में खेल की सुविधाओं का अभाव है. वह अपने खेल के लिए घर से 15-16 किलोमीटर दूर जाता था .

अभिनव ​बिंद्रा के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने नीरज चोपड़ा

इससे पहले सिर्फ अभिनव​बिंद्रा ही एकल प्रतियोगित में गोल्ड जीतने में कामयाबी हासिल की थी. 11 अगस्त 2008 में बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. गोल्ड मेडल जीतकर अभिनव​बिंद्रा ओलंपिक में इस प्रतियोगिता में भारत के पहले स्‍वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी बने थे, लेकिन अब इस लिस्ट में नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है. वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें