PV Sindhu reached back India from Tokyo Olympics 2020: बैटमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने एक बार फिर देशवासियों को खुद पर गर्व करने का मैका दिया है. रियो के बाद टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भी भारत को मेडल दिलाकर उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. पीवी सिंधु (PV Sindhu) की इस उपलब्धि की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े-बड़े नेताओं ने पीवी सिंधु को बधाइयां दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोक्यो में कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का अभिनंदन समारोह किया गया. इस अभिनंदन समारोह में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री  मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीवी सिंधु को बधाई देते हुए उनकी खूब प्रशंसा की.  निर्मला सीतारम ने इसके साथ ही पीवी सिंधु को आने वाली पीढि़यों के लिए एक आदर्श बताया. उन्होंने कहा पीवी सिंधु की जर्नी से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. 

अनुराग ठाकुर ने सिंधु को याद दिलाया पीएम मोदी का वादा

केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीवी सिंधु को देखकर बेहद खुश नजर आए. अनुराग ठाकुर ने पीवी सिंधु को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे वादा किया था, वह पूरा करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी ने मेडल जीतने के बाद सिंधु संग आइसक्रीम खाने की बात कही थी. अनुराग ठाकुर ने सिंधु को लेकर कहा कि पीवी सिंधु ने भारत को एक नहीं बल्कि दो-दो बार गर्व करने का मौका दिया है. ओलंपिक के इतिहास में ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं. 

टोक्यो जाते समय ही मेडल के लिए तैयार थीं सिंधु

अनुराग ठाकुर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि मुझे याद है जब पीवी सिंधु ओलंपिक के लिए जा रही थी. मैं उनसे एयरपोर्ट पर मिलने पहुंचा था. उस समय ही मुझे उनकी आंखों में वह विश्वास झलक रहा था. हमें पूरा यकीन था कि सिंधु खाली हाथ नहीं लौटेंगी और ऐसा ही हुआ है. सिंधु ने इस मेडल को जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. बता दें कि सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें