Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, समेत दिल्ली के कई जगहों पर घना कोहरा दर्ज किया गया. आज दिल्ली में अभी तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया जो 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शनिवार की सुबह शहर में कई स्थानों पर घने से मध्यम कोहरा रहा. सुबह 7:30 बजे सफदरजंग में सबसे कम विजिबिलिटी 300 मीटर थी, जबकि पालम में सुबह आठ बजे  विजिबिलिटी 350 मीटर दर्ज की गई. भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे और शीतलहर के कारण कुल 18 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं.

चालकों की रफ्तार पर लगी लगाम दिल्ली एनसीआर में कोहरे की चादर ने वाहन चालकों की रफ्तार पर लगाम लगा दी है. घरों से निकलने वाले वाहन चालक काफी ज्यादा सतर्क होकर अपने वाहनों को चला रहे हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है. इसके साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज सुबह से ही कोहरे की एक घनी चादर छाई रही. विजिबिलिटी काफी कम है. कोहरे और प्रदूषण से लोग परेशान केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऐप से सुबह 9 बजे की अपडेट से मिले आंकड़ों के मुताबिक नोएडा में एक्यूआई का आंकड़ा 334 और गाजियाबाद में 318 पहुंच गया है. नोएडा में औसत एक्यूआई 334 पर है. सबसे ज्यादा प्रदूषण सेक्टर-62 में है जहां एक्यूआई 370 दर्ज किया गया है. नोएडा के सेक्टर-1 में यह 354 और सेक्टर-116 में 348 दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 336 और इंदिरापुरम में 301, संजय नगर में 331 और लोनी में 306 दर्ज किया गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक्यूआई 362 दर्ज किया गया है. कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार से आम जनता परेशान है. प्रदूषण के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर हो रहा है. अगले तीन दिनों में बढ़ सकती है ठंड आईएमडी ने कहा है कि अगले दो दिन उत्तर भारत में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है, जबकि अगले तीन दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है और उसके बाद शीतलहर समाप्त हो जाएगी. आईएमडी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि अगले पांच दिन उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश, दक्षिण राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच है. श्रीनगर में तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज लगभग एक महीने बाद शनिवार को श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से ऊपर पहुंचा और 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले शून्य से ऊपर न्यूनतम तापमान 15 दिसंबर 2023 को (0.5 डिग्री सेल्सियस) रहा था. 'चिल्लई कलां' नामक कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि के दौरान न्यूनतम तापमान का शून्य से ऊपर बढ़ना अच्छा संकेत नहीं है, क्योंकि अब तक घाटी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है. पूरे कश्मीर में शुक्रवार को लोगों ने बारिश के लिए विशेष प्रार्थनाएं कीं. चिल्लई कलां के दौरान कम या बिल्कुल बर्फबारी नहीं होने से गर्मियों के महीनों में घाटी में पानी की किल्लत हो सकती है क्योंकि सभी जल निकायों का ग्रीष्मकालीन निर्वहन पर्याप्त सर्दियों की बर्फबारी पर निर्भर करता है. श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा. गुलमर्ग में यह शून्य से एक डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पहलगाम में 0.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस, कारगिल में 10.4 डिग्री सेल्सियस और द्रास में पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 7.2 डिग्री सेल्सियस, बटोत में आठ डिग्री, भद्रवाह में 5.8 डिग्री और बनिहाल में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.