India Republic Day 2021 : गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. ढेरों विविधताओं के बीच राजपथ पर भारत की एकता साफ तौर पर देखी जा सकती है. इसी बीच भारत की एकता को गूगल ने अलग ही अंदाज में पेश किया है. गूगल (Google Doodle) भारत के 72वें गणतंत्र दिवस (72th Republic Day) को मुंबई के कलाकार ओंकार फोंडेकर (Onkar Fondekar) के डूडल (Doodle) चित्र के साथ मना रहा है. डूडल 72 साल पहले के उस दिन का सम्मान करता है जब भारतीय संविधान लागू हुआ था और भारत आधिकारिक तौर पर एक संप्रभु गणराज्य बन गया था. 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ये कलाकृति भारत की कई जीवंत संस्कृतियों के साथ विविधता में एकता को दिखाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विविधता में एकता दिखाता है ये Doodle This Doodle shows unity in diversity

Google के डूडल में भारत की विविधता के साथ ही लोगों को उनके क्षेत्रीय संगठनों में दिखाता है. डूडल में एक पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहने हुए व्यक्ति को दिखाया गया है, जो फोन पर एक सेल्फी क्लिक कर रहा है.

चित्र में इन्हें दिखाया गया है Shown in the picture

आर्टवर्क में एक क्रिकेटर (cricketer), एक फिल्म निर्देशक (film director), एक सितार वादक (Musical instruments), एक भरतनाट्यम नर्तक (Bharatanatyam dancer) भी शामिल है. ढोलक और सितार जैसे वाद्य यंत्र देश की समृद्ध विरासत के कुछ उदाहरण हैं और इनके बीच में एक राजसी हाथी है जिस पर एक महावत है.

वास्तुकला शैलियों पर भी केंद्रित है ये पिक्चर This picture also focuses on architectural styles

डूडल देश की विशिष्ट वास्तुकला शैलियों पर भी केंद्रित है. अपनी कलाकृति के बारे में बोलते हुए, ओंकार फोंडेकर ने कहा, "मैं भाग्यशाली और खुश महसूस किया कि मुझे Google डूडल जैसे वैश्विक मंच पर भारत को चित्रित करने का अवसर मिला. एक ही समय पर मुझे तस्वीर में बहुत सारी चीजें देखने को मिलीं. विस्तृत कैनवास मैं दिखा सकता हूं.''

कोविड के चलते परेड में देखे गए कई बदलाव Many changes seen in the parade due to covid

उन्होंने कहा, "मुझे भारत के लोगों से प्रेरणा मिली - संस्कृति, परंपराएं, इतिहास और वास्तुकला," उन्होंने कहा कि 'मैं इस तस्वीर को एकता के रूप में देखता हूं.' भारत कोरोनोवायरस के कारण राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में कई बदलाव देखे गए हैं. परेड में एक छोटा मार्ग, कम दर्शक, 15 साल से कम उम्र का कोई बच्चा नहीं होगा, और टुकड़ियों में कम सैनिक होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.