Today Weather Report: देश में मौसम (Mausam) ने अचानक करवट बदल ली है. कई इलाकों में तेज बारिश पड़ रही है तो वहीं कहीं मौसम ठंडा हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग (india meteorological department) ने 18 अक्टूबर को मौसम की जानकारी शेयर की है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 18 अक्टूबर को देश के कई इलाकों में अगले 2 घंटे के लिए गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. 

दिल्ली, गुरुग्राम में बारिश की संभावना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय मौसम विभाग के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, आज देश के कई इलाकों में गरज के साथ-साथ तेज बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि पूरी दिल्ली, गुरुग्राम सहित कई इलाकों में मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Weather Alert: उत्तराखंड के कई जिलों में 17-19 अक्टूबर के बीच भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आज दोपहर या शाम को बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 18 अक्टूबर की दोपहर या शाम तक मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा. पूर्वी हवाएं एक बार फिर शुष्क उत्तर और उत्तरी पश्चिमी हवाओं में बदल जाएंगी, जिसकी वजह से  18 अक्टूबर को तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. शुष्क और ठंडी उत्तरी हवाओं के शुरू होने के कारण 18 अक्टूबर के बाद न्यूनतम तापमान भी थोड़ा-सा बढ़ेगा.