INS Ranvir latest news in hindi: मुंबई में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के जहाज आईएनएस रणवीर (INS Ranvir) में एक बड़ा हादसा हो गया है. मंगलवार डॉकयार्ड पर आईएनएस रणवीर के आंतरिक डिब्बे में विस्फोट होने से तीन नौसेना कर्मी की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विस्फोट के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. जिसके बाद ही धमाके की वजह साफ हो पाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के तुरंत बाद चालक दल ने समझदारी दिखाते हुए बिगड़ते हालात को संभालने का काम किया. भारतीय नौसेना ने बयान में कहा कि मुंबई नौसैन्य डॉकयार्ड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक कक्ष में विस्फोट के कारण नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई. जबकि कुछ अन्य सनेना कर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद जवानों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन तब तक तीन जवान शहीद हो गए थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

विस्फोट के कारणों की होगी जांच

जिसके बाद जहाज के चालक दल ने जल्दी ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. जिस कारण किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था. बयान में उल्लेख किया गया कि आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसैन्य कमान से क्रॉस कोस्ट अभियान तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. नौसेना ने कहा कि इस घटना के कारणों का जल्द ही पता लगा जाएगा.