Neeraj Chopra, Other Medallists Honoured After Grand Welcome: भारत की राजधानी दिल्ली में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) पदक विजेताओं को सोमवार देर शाम सम्मानित किया गया. भारत को पहली बार गोल्ड दिलाकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा के अलावा ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम, ब्रॉन्ज विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, ब्रॉन्ज विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया इस मौके पर वहां मौजूद थे. इन सभी खिलाड़ियों ने यहां अपने ओलंपिक सफर का अनुभव भी शेयर किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसके बाद सभी ने इनके हौसले और जज्बे की तारीफ भी की. लेकिन इस सामारोह में एक बार फिर गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा अपनी बातों से सबका दिल जीत गए. नीरज चोपड़ा ने कहा, “सबको धन्यवाद! ये गोल्ड मेडल मेरा नहीं पूरे देश का है.इसके बाद नीरज की चेहरे पर हंसी आ गई. 

यह मेरा नहीं बल्कि पूरे इंडिया का मेडल है

नीरज चोपड़ा ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि मैं सबसे पहले अपना गोल्ड मेडल दिखाना चाहूंगा, यह मेरा नहीं बल्कि पूरे इंडिया का है. मैं मेडल को जीतने वाले दिन से ही जेब में लेकर घूम रहा हूं. जीत के बाद मैं सही से ना तो सो पाया हूं ना ही खा पाया हूं लेकिन जब भी मैं इस मेडल को देखता हूं मुझे लगता है सबकुछ ठीक है. मेहनत तो थी लेकिन मन में एक यह डर था कि कॉम्पिटिशन बहुत जबरदस्त है. 

नीरज ने कहा- खुद पर भरोसा करना सबसे बड़ी ताकत

उन्होंने आगे कहा कि क्वालिफेकशन राउंड में जब थ्रो सही लगा तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि यह मौका मेरी लाइफ का सबसे बड़ा मौका है. मुझे लगता है कि कॉम्पिटिशन को देखकर कभी घबराना नहीं चाहिए यह मैंने अपने पहले ओलंपिक में एक्सपीरियंस किया है. हमें बस बिना घबराए हुए अपना शत प्रतिशत देने की जरूरत होती है. चोपड़ा ने कहा कि हम सभी (खिलाड़ी) मध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं और परिवारों का समर्थन आवश्यक है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें