UP Night Curfew News: कोरोना के मामले तेजी से कम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यहां आज से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. अब राज्य में दफ्तर 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि शनिवार (19 फरवरी, 2022) से यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. वहीं संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जनवरी में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था. वहीं बाद में इसके समय में बदलाव किया गया. 13 फरवरी से इसकी टाइमिंग रात 11 बजे से सुबह 5 बजे कर दी गई थी. 

कोरोना के मामलों में 14 फीसदी गिरावट

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मामले सामने आए, जिसमें 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को शेयर की. वहीं बीते 24 घंटे में 325 लोगों की मौतें हुई. इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,11,230 हो गया है. इस बीच कोरोना के एक्टिव केस भी घटकर 2,53,739 हो गए हैं. अभी देश में पॉजिटिविटी रेट 0.59 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में 60,298 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गई है. भारत में रिकवरी रेट 98.21 प्रतिशत है. देशभर में कुल 12,35,471 टेस्ट किए गए. इसके बाद टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 75.81 करोड़ से ज्यादा हो गई है. बीते 24 घंटें में 36 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गईं. जिससे वैक्सीनेशन कवरेज शनिवार सुबह तक 175 करोड़ से ज्यादा हो गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें