देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2022 के विजेताओं से मिलेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बयान जारी कर दी. बता दें कि इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर से 45 शिक्षकों का चयन किया गया है.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से मिलेंगे PM

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जारी बयान में कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के विजेताओं के साथ 5 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे.

इस साल 45 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में सेवा दे रहे मेधावी शिक्षकों को सार्वजनिक मान्यता प्रदान करता है. इस साल पुरस्कार के लिए देशभर से 45 शिक्षकों का चयन हुआ है. इनका चयन तीन चरण की एक कठोर और पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। 

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया

शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का उद्देश्य देश के बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को सेलिब्रेट करना और उनका सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है.

शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?

शिक्षक दिवस हर साल देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्‍ट्रपति बने, तब उनके शिष्‍यों ने उनके जन्‍मदिन को विशेष रूप से मनाने के लिए उनसे अनुमति मांगी, तब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने उनके जन्‍मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया. इसके बाद से 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाने की शुरुआत हुई. इस दिन को शिक्षकों के सम्मान और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. 

विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

पूरे विश्व में लगभग 100 देश 5 अक्टूबर को विश्‍व शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं. 5 अक्टूबर, 1966 को संयुक्त राष्ट्र (UN) में पहली बार शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की गई थी. इसके बाद 1994 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाने का ऐलान किया