अनलॉक 2.0 में अब लंबे समय से बंद राष्ट्रीय स्मारकों (monuments) को भी खोला जा रहा है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय लाल किला (Red Fort), ताजमहल (Taj Mahal) समेत देश के सभी स्मारकों को 6 जुलाई से खोलने का फैसला किया है. इन सभी राष्ट्रीय स्मारकों को सुरक्षा के सभी इंतजामों के साथ खोला जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 16 मार्च को देश के सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश दिया था. आदेश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archeological survey of india) ने 3400 से ज्यादा स्मारकों को बंद कर दिया था. हालांकि अनलॉक 1.0 के दौरान कुछ स्मारकों को खोल दिया गया था. 

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) ने ट्वीट करके 6 जुलाई से सभी स्मारक खोले जाने की बात कही है.

 

हालांकि इसमें भी राज्य सरकारों के पास ये अधिकार रहेंगे कि वे कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य में आने वाले स्मारकों को खोलती हैं या नहीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने इस बारे में नए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इन गाइडलाइन में कहा गया है कि केवल वही स्मारक खोले जाएंगे जो कंटेंनमेंट जोन से बाहर हैं. खोले जाने वाले स्मारकों में गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. 

  • स्मारकों में प्रवेश के लिए ई-एंट्री टिकट जारी होंगे.
  • स्मारक में जाने वाले सैलानियों की संख्या सीमित रहेगी. 
  • स्मारक के अंदर ग्रुप में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी.
  • टिकट खिड़की से जारी किए जाने वाले पर्ची वाले टिकट जारी नहीं होंगे. 
  • स्मारक के हर हिस्सों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाना चाहिए.
  • पर्यटकों को स्मारक में अंदर घूमने का एक तय समय दिया जाएगा.
  • स्मारकों की पार्किंग और कैफेटेरिया में बी ई-पेमेंट सिस्टम अपनाया जाएगा.
  • स्मारक के एंट्री गेट पर सैलानियों के हाथों को सैनिटाइज करने का इंतजाम होना चाहिए. 
  • पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और चेहरे को कवर करके रखना होगा.
  • स्मारकों में होने वाले लाइंड एंड साउंड शो और फिल्मों का प्रदर्शन अगले आदेश तक के लिए बंद रहेगा.