Virat Kohli Press Conference before T20 World Cup 2021: 17 अक्टूबर यानी रविवार से ओमान और पापुआ न्यू गिनी मैच के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज हो जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया. इसमें महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर बनने से लेकर भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े सवाल भी थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़ने पर विराट कोहली ने खुशी जाहिर की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि धोनी के जुड़ने से मैं काफी खुश हूं. धोनी की मौजूदगी टीम का जोश बढ़ाएगी. इतना ही नहीं धोनी भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापस आने के लिए उत्साहित हैं. धोनी के मौजूदगी भर से ही टीम के खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंचेगा. उनके पास इतना अनुभव है जो टीम के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पाकिस्तान के खिलाफ 24 को है मुकाबला

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाना है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बनी हाइप को तूल नहीं देते हुए कहा कि टिकटों की भारी मांग के बावजूद उनके लिए यह एक सामान्य मैच की तरह ही है. विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनकी टीम 24 अक्टूबर को यह मैच जरूर जीतेगी. 

विराट कोहली ने मैच को लेकर कही यह बात

कोहली ने कहा कि वह बड़े बड़े दावे करने में विश्वास नहीं करते. यह पूछने पर कि क्या उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच कुछ अलग लगता है, उन्होंने कहा कि मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मुझे यह दूसरे मैचों की तरह ही लगता है. मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप है खासकर टिकटों की मांग और बिक्री को लेकर. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें टिकट मांगने वाले कई दोस्तों को मना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस समय इन टिकटों के दाम जबर्दस्त चढे हुए हैं. मुझे इतना ही पता है. मेरे दोस्त हर तरफ से मुझसे टिकट मांग रहे हैं और मैं उन्हें 'ना' कहता जा रहा हूं.