Superstar Rajinikanth: फिल्म ऐक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) को लेकर एक ताजा खबर है. रजनीकांत बीमार हैं और उन्हें हैदराबाद अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. खबर मिली है कि रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती किए गए हैं. वह पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है. सुपरस्टार रजनीकांत की तबियत आज सुबह खराब हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर ने दी है बेड रेस्ट की सलाह The doctor has advised bed rest

अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने रजनीकांत को पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी है. डॉक्टर ने कहा है कि रजनीकांत को किसी भी तरह से फिलहाल डिस्टर्ब नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें आराम करने देना चाहिए. डॉक्टर्स की सलाह के बाद उनसे मिलने के लिए किसी को भी फिलहाल परमिशन नहीं है. 

सेट पर दो लोग हुए थे कोविड-19 पॉजिटिव, लेकिन.. wo people on the set of the film Covid-19 positive, but ..

रजनीकांत जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, उसके सेट पर बीते 22 दिसंबर को दो लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन रजनीकांत की सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बावजूद उन्होंने खुद को सबसे कुछ दिनों के लिए अलग कर लिया था. उनके स्वास्थ्य को काफी नजदीक से मॉनिटर किया जा रहा था.

कोविड के कोई लक्षण नहीं No symptoms of Covid-19 in Rajinikanth

अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से जारी जानकारी में कहा गया है कि रजनीकांत में कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े कोई लक्षण नहीं हैं. उनके ब्लडप्रेशर में अचानक से आज तेज उतार-चढ़ाव देखा गया जिसके बाद उन्हें भर्ती किया गया है.

खबर के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि वो रजनीकांत के ब्लड प्रेशर पर नजर रखे हुए हैं. इसका मूल्यांकन तबतक किया जाएगा, जबतक कि उनका बीपी लेवल सामान्य नहीं हो जाता है. इसके बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें