Sputnik V Covid Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को देश के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) बनाने की शुरुआती मंजूरी मिल गई है. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की कंपनी अपने पुणे स्थित प्लांट में वैक्सीन की मैन्‍युफैक्‍चरिंग करेगी. दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट ने Sputnik V वैक्सीन बनाने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया DCGI से टेस्‍ट लाइसेंस की मंजूरी मांगी थी. पुणे स्थित कंपनी ने अपने हडपसर केंद्र में स्पूतनिक वी बनाने के लिए मॉस्को के गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीरम ने DCGI को दिया था आवेदन

सूत्रों के मुताबिक, सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने ड्रग कंट्रोलर के पास बुधवार को एक आवेदन दिया है, जिसमें कोविड19 वैक्‍सीन स्‍पूतनिक वी का भारत में प्रोडक्शन के लिए टेस्‍ट लाइसेंस की मंजूरी मांगी है. रूस की स्‍पूतनिक वैक्‍सीन का फिलहाल भारत में डॉ. रेड्डीज मैन्‍युफैक्‍चरिंग कर रही है. सीरम पहले से ही सरकार को कह चुकी है कि वह जून में 10 करोड़ कोविशील्‍ड का प्रोडक्‍शन और सप्‍लाई करने में सक्षम होगी. इसके अलावा, वह नोवावैक्‍स वैक्‍सीन की भी मैन्‍युफैक्‍चरिंग कर रही है.

एक सूत्र ने बताया, ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने भारत के  ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को बुधवार को एक आवेदन दिया, जिसमें उसके लाइसेंस प्राप्त हडपसर केंद्र में परीक्षण, इंवेस्टीगेशन और एनालिसिस के लिए कोविड-19 टीके स्पूतनिक वी (Sputnik V) के देश में प्रोडक्शन की मंजूरी मांगी गई थी.’

SII पहले ही सरकार को बता चुका है कि वो जून में 10 करोड़ कोविशील्ड डोज की प्रोडक्शन और सप्लाई करेगा. वह नोवावैक्स वैक्सीन भी बना रहा है. नोवावैक्स के लिए अमेरिका से नियम संबंधी मंजूरी अभी नहीं मिली है.  डीसीजीआई ने अप्रैल में वैक्‍सीन को इमरजेंसी यूज अथराइजेशन (EUA) दिया था. मंगलवार को हैदराबाद में स्‍पूतनिक वी की 30 लाख डोज की खेप पहुंची. डीसीजीआई द्वारा तय शर्तों के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट को उसके और मॉस्को के संस्थान के बीच समझौते की प्रति जमा करनी होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें