Sputnik V: कोरोना के कम होते नए मामलों के बीच वैक्सीनेशन भी तेज हो चुकी है. वहीं मंगलवार को रूस से स्पूतनिक V की 30 लाख डोज हैदराबाद पहुंची. वैक्सीन की यह डोज भारत में इंपोर्ट होने वाली अब तक की सबसे डोज है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 लाख डोज पहुंची हैदराबाद (30 lakh doses reached Hyderabad)

रूस द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक वी की 30 लाख डोज  मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (जीएचएसी) की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, रूस से विशेष चार्टर विमान आरयू-9450 के जरिए मंगलवार को सुबह 3.43 मिनट पर स्पूतनिक वी टीके की 30 लाख खुराक यहां पहुंची. वैक्सीन के भारत पहुंचने पर अब देश को कोरोना से लड़ने में और ताकत मिलेगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.