Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22:  वित्त वर्ष 2021-22 की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme) की पहली सीरीज आज से खुल गई है. 21 मई तक निवेशक पहली सीरीज में आवेदन कर पाएंगे. बॉन्ड का प्राइस 4,777 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है, हालांकि ऑनलाइन निवेश करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी. क्या है बॉन्ड की खूबियां और कैसे और क्यों गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहिए, आइए यहां समझते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका

पहली सीरीज में आज से 21 मई तक बॉन्ड खरीदने का मौका

25 मई को बॉन्ड जारी किए जाएंगे

बॉन्ड का प्राइस 4,777 रुपये प्रति ग्राम

ऑनलाइन खरीदारी पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट

निवेशक कम से कम 1 ग्राम के बॉन्ड में कर सकेंगे निवेश

अधिक से अधिक 4 किलो निवेश की सीमा

24 से 28 मई के बीच दूसरी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा

मई से सितंबर तक 6 सीरीज जारी होंगे

गोल्ड बॉन्ड में कैसे निवेश करें?

बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं

सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों में खरीद की सुविधा

आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद सरकार बॉन्ड जारी करती है

पोस्ट ऑफिस से भी हो सकती है खरीद

स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए भी खरीद संभव

BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीद संभव

डीमैट अकाउंट या बैंक खाता होना जरूरी

गोल्ड बॉन्ड के 7 फायदे

1. सालाना 2.5% का ब्याज, छमाही आधार पर ब्याज भुगतान

2. GST के दायरे में नहीं, फिजिकल गोल्ड पर 3% GST

3. गोल्ड बॉन्ड में ट्रांसफर का भी विकल्प

4. बॉन्ड के बदले लोन लेने की  भी सुविधा

5.शुद्धता की दिक्कत नहीं

6. मैच्योरिटी बाद कोई टैक्स नहीं

7. घर मे रखने का झंझट नहीं

गोल्ड बॉन्ड की तारीख

पहली सीरीज   17-21 मई

दूसरी सीरीज   24-28 मई

तीसरी सीरीज  31 मई-4 जून

चौथी सीरीज  12-16 जुलाई

पांचवीं सीरीज  9-13 अगस्त

छठी सीरीज   30 अगस्त- 3 सितंबर.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप