England vs South Africa, ICC Mens T20 World Cup 2021 Highlights: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में शनिवार को एक अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच को भले ही 10 रन से साउथ अफ्रीका की टीम जीतने में कामयाब रहा हो, लेकिन नेट रन रेट के कारण वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया. लिहाजा यह इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का आखिरी मैच रहा, जिसमें उसने इंग्लैंड को हराने में कामयाबी हासिल की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने हैट्रिक झटक कर अपनी टीम को मैच में वापसी कराई. लेकिन सेमीफाइनल में क्वालीफाई होने के लिए टीम को इंग्लैंड को 131 या उससे कम रन पर रोकना था जिसे करने में टीम के गेंदबाज नाकाम रहे.  दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 189 रन बनाये. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये उसे इंग्लैंड को 131 रन से कम पर रोकना था. इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 179 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जगह भी सेमीफाइनल में पक्की कर दी जिसने इससे पहले वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के समान अंक

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका तीनों के इस ग्रुप में समान आठ-आठ अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण पहली दो टीमें अंतिम चार में पहुंची. डुसेन ने 60 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाये जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल हैं. उन्होंने क्विंटन डिकॉक (27 गेंदों पर 34) के साथ दूसरे विकेट के लिये 71 और मार्कराम (25 गेंदों पर नाबाद 52, दो चौके, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिये 52 गेंदों पर 103 रन की अटूट साझेदारी की. 

दक्षिण अफ्रीका ने जड़े आखिरी पांच ओवरों में 71 रन

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवरों में 71 रन बनाये. रबाडा ने अपने पहले तीन ओवर में 45 रन लुटाये लेकिन जब इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे तब उन्होंने पहली तीन गेंदों पर क्रिस वोक्स, इयोन मोर्गन और क्रिस जोर्डन को आउट करके हैट्रिक बनायी. उन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट लिये. बड़े लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की शुरुआत अनुकूल नहीं रही. उसकी तरफ से मोईन अली (27 गेंदों पर 37, तीन चौके, दो छक्के), डाविड मलान (26 गेंदों पर 33, तीन चौके, एक छक्का) और लियाम लिविंगस्टोन (17 गेंदों पर 28, तीन छक्के) ने अच्छा योगदान दिया.

जैसन रॉय रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे पवेलियन

जोस बटलर (15 गेंदों पर 26) ने जैसन रॉय (रिटायर्ड हर्ट 20) के साथ प्रवाहमय शुरुआत की. यहां तक कि रबाडा जब चौथे ओवर में पहले बदलाव के रूप में आये तो इन दोनों ने उसमें 15 रन जुटाये लेकिन रॉय बायें पांव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए पवेलियन लौटना पड़ा. नोर्किया ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में बटलर को मिडऑफ पर कैच कराकर और इसके बाद शम्सी ने जॉनी बेयरस्टॉ (एक) को पगबाधा आउट करके आस्ट्रेलिया की भी पेशानी पर बल ला दिये. रबाडा दूसरा ओवर करने आये तो मलान ने उन पर लगातार दो चौके जड़कर दक्षिण अफ्रीका को परेशानी में डाल दिया.