गर्मियों का सीजन बस आने वाला है. गर्मी में तापमान के साथ-साथ बिजली का बिल भी बढ़ने लगता है. क्योंकि फ्रीज, AC समेत इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज का इस्तेमाल बढ़ जाता है. इसका पूरा बोझ सीधे आपकी जेब पर पड़ता है. ऐसे में अगर बिजली बिल से जेब खाली होने से बचाना है तो आपके लिए एक खास प्लान है, जिससे आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा. इससे हर महीने होने वाले खर्च में बड़ी राहत मिल सकती है. इसके लिए आपको सिर्फ घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होगा. 

सरकार भी करती है मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत पर सोलर पैनल लगाने में सरकारी मदद भी मिलती है. सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के तहत सोलर पैनल पर सब्सिडी भी देती है. लेकिन छत पर सोलर लगवाने से पहले रोजाना होने वाले बिजली खर्च को जान लें. इससे सोलर पैनल कितने वाट का चाहिए इसका अंदाजा लग जाएगा. 

सोलर पैनल लगवाने में कितना होगा खर्च

आमतौर पर घर में 2-3 पंखे, 1-2 TV, 1 पानी का मोटर और 6-7 LED लाइट का इस्तेमाल होता है. इस लिहाज से रोजाना करीब 6-8 यूनिट बिजली की जरूरत होती है. 6-8 यूनिट बिजली की खपत के लिए 2 किलोवाट का सोलर लगवाना पड़ेगा. इसके लिए छत पर 4 सोलर पैनल लगवाना होगा. इससे हर दिन जरूरतभर की बिजली पैदा की जा सकती है. बता दें कि 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए करीब 1.2 लाख रुपए का खर्च आता है.

सरकार से कितनी मिलती है सब्सिडी

सोलर पैनल लगवाने में सरकार की तरफ से 40 फीसदी तक की सब्सिडी भी मिलती है. आसान भाषा में समझें तो अगर आप सोलर पैनल के लिए 1.2 लाख रुपए का खर्च बैठता है तो इसमें 48 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगा और आपको 72 हजार रुपए का पेमेंट करना होगा. बता दें कि सोलर पैनल की लाइफ करीब 2 साल तक की होती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें