LPG Cylinders sell on FPS: सरकार ने बुधवार को देशभर में उचित मूल्य की दुकानों (FPS) के माध्यम से छोटे LPG सिलेंडर बेचने को प्रस्ताव रखा है. सरकार ने FPS के माध्यम फाइनेंशियल सर्विस देने और कैपिटल वृद्धि के लिए अपने डीलरों को MUDRA लोन देने का प्रस्ताव भी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में कुल 5.32 लाख FPS हैं. इस कदम के साथ, केंद्र अपनी सेवाओं को गरीब और जरूरतमंद कन्ज्यूमर्स के करीब ले जाने का लक्ष्य  बना रहा है. 

क्या है FPS

उचित मूल्य की दुकान या FPS वह दुकानें होती हैं, जहां राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य पर राशन दिया जाता है. आम जनता को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से इन्हें लाइसेंस दिया जाता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सेक्रेटरी, सुधांशु पांडे ने कई मिनिस्ट्री और PSU के प्रतिनिधियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में FPS की फाइनेंशियल व्यवहार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए इसे और सक्रिय करने पर जोर दिया है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने की तारीफ

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों ने FPS के माध्यम से छोटे LPG सिलेंजरों की रिटेल बिक्री के प्रस्ताव की सराहना की और बताया कि इसमें इच्छुक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश (UT) को इसके लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.

FPS पर मिलेंगे MUDRA लोन

वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज डिपॉर्टमेंट ने FPS के माध्यम से फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करने के लिए FPS डीलरों को MUDRA लोन देने के सरकार के प्रस्ताव की सराहना और बताया कि इसके लिए इच्छुक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश (UT) को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.

इससे पहले, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के CEO ने सरकार की इस योजना में प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया. इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के साथ साझेदारी के लिए CSC की तैयारियों को लेकर भी एक प्रेजेंटेशन दिया.