अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला (Kalpana Chawla) के बाद अब सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla) एक नया इतिहास रचने को तैयार है. दरअसल, 11 जुलाई को भारतीय मूल की रहने वाली सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla) अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना होंगी.  VSS Unity के 6 अंतरिक्षयात्रियों में से एक नाम  सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla) भी हैं. कल्पना चावला  (Kalpana Chawla) के बाद सिरीशा बांदला ऐसा कारनामा करने वाली भारत की दूसरी महिला बन जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिरीशा बांदला का  जन्‍म  आंध्र प्रदेश में हुआ. वह कल्‍पना चावला के बाद भारत में जन्‍मी दूसरी महिला हैं, जो अंतरिक्ष के सफर पर निकलेंगी. वर्जिन गेलेक्टिक के 'VSS यूनिटी' से पांच अन्‍य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla) का सफर सफल होने की उम्मीद जताई जा रही है.  सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla) के इस उपलब्धि से भारत के लोगों में भी खूब उत्साह है. ऐसा कर सिरीशा ना सिर्फ अपना बल्कि पूरे देश का नाम गौरवान्वित करेंगी. 

जानिए कौन हैं सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla) जिसे भारत करता है सलाम

सिरीशा बांदला का जन्‍म आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ था. वह अमेरिका के ह्यूस्टन में पली-बढ़ीं हैं. भारत में वह सिर्फ पांच साल तक ही रही, इसके बाद आगे का जीवन यापन उन्होंने अमेरिका में ही किया है सिरीशा वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी के गवर्नमेंट अफेयर्स एंड रिसर्च ऑपरेशंस में वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर कार्य कर रही हैं. जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री हासिल करने वाली  सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla) ने बेहद कम उम्र में ही कामयाबी एक बड़ी सीढ़ी हासिल कर ली है. 

कल्पना चावला (Kalpana Chawla) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी महिला बनेंगी सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla)

दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला इससे पहले यह मुकाम हासिल कर चुकी हैं. कल्पना अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं. मानव अंतरिक्षयान में उनके प्रमुख योगदानों के लिए उन्हें कई सम्मान भी दिए गए. पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए उड़ान भरने वाले एक अमेरिकी व्यावसायिक मालवाहक अंतरिक्षयान का नाम नासा की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया था. बता दें कि 1 फरवरी 2003 को अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद कल्पना चावला अपने साथियों के साथ धरती पर लौट रही थीं, तभी यान क्षतिग्रस्त हो गया और उनकी मृत्यु हो गई थी.