Shilpa Shetty और राज कुंद्रा की जोड़ी को अब तक बॉलीवुड में पॉवर कपल के तौर गिना जाता था. साथ साथ शो या किसी एड में दिखने के लिए ये कपल करोड़ों रूपये चार्ज करता था. लेकिन राज का नाम जब से पॉर्न फिल्मोग्राफी रैकेट में आया है तभी से बतौर कपल तो छोड़िए शिल्पा शेट्टी की खुद की इमेज को भी ऐसा झटका लगा है कि रियलिटी शो, फ़िल्म निर्माता और कई ब्रैंड भी उनसे पीछा छूटा रहे है. 

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 से धोना पड़ा हाथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने डांस से यूपी बिहार लूटने वाली Shilpa ने बॉलीवुड जगत में जबसे अपने पैर जमाए हैं. तभी से लेकर आज तक वो करोड़ों में खेल रही है. डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) में भी एक्ट्रेस जज की भूमिका निभाकर करोड़ो कमा रही है. (Shilpa Shetty Update) लेकिन जबसे उनके पति कुंद्रा (Raj Kundra) पॉर्न फ़िल्म के रैकेट में पुलिस हिरासत में गए है- शिल्पा शो से है ग़ायब हैं. पहले हफ़्ते करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने उन्हें रिप्लेस किया था और इस हफ़्ते रितेश जोनेलिया (Riteish Genelia) लेंगे शेट्टी की बतौर जज कुर्सी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

शिल्पा की फिल्म Hungama 2 हुई फ्लॉप

इतना ही नहीं राज की पुलिस कस्टडी के बाद शिल्पा की सालों बाद फ़िल्म हंगामा-2 (Hungama 2) Disney Hotstar पर रिलीज़ हुई थी.(Shilpa Shetty Advertisements) फिल्म का प्रमोशन भी शेट्टी ने चुरा के दिल मेरा गाने के रीमिक्स पर ठुमके लगाकर किया था. लेकिन फ़िल्म डब्बा गोल होकर हो गई सुर फ्लॉप हो गई. 

फिल्म के रिलीज और प्रमोशन पर लगी रोक

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन के रिस्क के बावजूद शिल्पा ने फ़िल्म निकम्मा (Nikamma) कीं शूटिंग पूरी की थी. फ़िल्म रिलीज़ के लिए तैयार है पर फिल्हाल इसकी रिलीज़ टाल दी गई है. इसके प्रमोशन को भी फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. दरअसल फ़िल्म की लीड और मेन स्टार शिल्पा ना मीडिया के सवालों से बचना चाहती हैं बल्कि फ़ैमिली फ़िल्म का रिलीज़ होना तब तक ठीक नहीं है, जबतक मेन स्टार का नाम पॉर्न रैकेट में उछल रहा हो.  

इस ब्रांड के लेती है 1 करोड़ रुपए

शिल्पा फिटनेस ब्रैंड की फेवरेट हैं. लेकिन अब ब्रैंड गुरूओं की मानें तो पॉर्न फ़िल्म controversy की वजह से बहुत से ब्रैंड अपना contract आने वाले दिनों में शायद renew न करें. या फिर शिल्पा के साथ कुछ दिन endorsement और प्रमोशन suspend कर दें. दरअसल डील साइन हो चुकी है और शिल्पा को पैसे भेजे जा चुके हैं इस वजह से ब्रैंड wait and watch mode पर हैं और मामले को ठंडा होने का और शिल्पा को क्लीन चिट मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं. शिल्पा की झोली में 10-15 ब्रैड्स हैं और हर एक ब्रैंड के लिए वो करीबन 1 करोड़ चार्ज करती हैं. Mamaearth जैसे कुछ ब्रैंड में खुद शिल्पा का पैसा लगा है.