Serum Institute of India news: पुणे (Pune) में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में लगी आग में 5 लोगों के मारे जाने की खबर हैं. पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल के मुताबिक पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में लगी आग में पांच लोगों की मौत हुई है. मेयर का कहना है कि छठी मंजिल से जले हुए शव मिले हैं. इनकी पहचान का काम जारी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदर Adar Poonawalla ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में जहां कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) तैयार की जा रही है वो इलाका पूरी तरह सुरक्षित है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO ने ट्वीट करके सभी सरकारों और आम लोगों को  भरोसा दिलाया है कि कोरोना वैक्सीन  #COVISHIELD के प्रोडक्शन में किसी तरह की कमी रुकावट पैदा नहीं होगी. कई अलग अलग बिल्डिंगों में प्रोडक्शन का काम किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार और वैक्सीन पर चल रहा है काम Work is going on on four more vaccines

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोरोना वायरस के खिलाफ चार और वैक्सीन पर काम कर रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने एक एक वेबिनायर में बताया कि SII कोविशील्ड समेत कोरोना वायरस के पांच टीके पर काम कर रही है. कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है और टीकाकरण अभियान में यह वैक्सीन लगाई भी जा रही है. जाधव ने बताया कि तीन वैक्सीन क्लीनिकल अध्ययन की अलग अलग चरणों में हैं, जबकि एक वैक्सीन अभी ट्रायल के प्री-क्लीनिकल चरण में है.

देश में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण Corona vaccination started in the country

वहीं, दूसरी ओर सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिलने के बाद टीकाककरण भी शुरू हो गया है. 16 जनवरी से शुरु हुए टीकाकरण में अब तक करीब चार लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

 

इन दो वैक्सीन को दी गई मंजूरी Approval given to these two vaccines

बता दें कि डीजीसीआई (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) ने देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है, जिसमें एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सिन शामिल है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ने ही किया है.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें