employment 85 lakh jobs news in hindi: कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से करोड़ों लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी. पिछले साल सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इकनॉमी यानी सीएमआईई (CMIE) ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से 1.77 करोड़ लोगों ने अप्रैल में नौकरी गंवाई थी. इसके बाद मई में करीब 1 लाख लोगों की नौकरी गई. इसके बाद भी पिछले साल लगातार लोग अपनी नौकरियां गंवाते चले गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, अब हालात समान्य हो रहे हैं और इस बीच एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने पिछले महीने की एक नई रिपोर्ट पेश की है. जिसमें 85 लाख बेरोजगार को नौकरी मिलने की बात कही गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई में छपी रिपोर्ट में सीएमआईई के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है. माना जा सकता है कि आने वाले कुछ महीनों में नौकरियां पाने वाले लोगों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

20 महीनों बाद एक महीने में मिली इतनी नौकरियां

सीएमआईई ने कहा कि सितंबर में रोजगार में 85 लाख की वृद्धि हुई, जिससे महीने के दौरान बेरोजगारी दर घटकर 6.9 प्रतिशत हो गई. इनमें वेतनभोगी नौकरियों में वृद्धि की प्रधानता रही. सीएमआईई के एमडी और सीईओ महेश व्यास ने अपने विश्लेषण में कहा कि महीने के दौरान नौकरियों में 85 लाख की वृद्धि हुई. बेरोजगारी दर अगस्त के 8.3 प्रतिशत से घटकर सितंबर में 6.9 प्रतिशत रह गई, जो 20 महीनों में या मार्च 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद से सबसे अधिक है. 

वेतनभोगी नौकरियों में हुई है बढ़ोतरी

श्रम भागीदारी दर 40.5 प्रतिशत से बढ़कर 40.7 प्रतिशत हो गई और रोजगार दर 37.2 प्रतिशत से बढ़कर 37.9 प्रतिशत हो गई. विश्लेषण में कहा गया है कि सितंबर में रोजगार में वृद्धि की सबसे अच्छी बात वेतनभोगी नौकरियों में वृद्धि रही. इनमें 69 लाख की वृद्धि हुई है. वेतनभोगी नौकरियों में रोजगार सितंबर में बढ़कर 8.41 करोड़ हो गया, जो अगस्त में 7.71 करोड़ था. सभी प्रमुख व्यवसाय समूहों में, वेतनभोगी नौकरियों में सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई. सितंबर में यह बड़ी छलांग वेतनभोगी नौकरियों को 2019-20 के उनके औसत के सबसे करीब लाती है, जो कि 8.67 करोड़ थी.