Schools Reopening Date: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Schools) और राजस्थान (Rajasthan schools) में सोमवार से फिर स्कूल खुल रहे हैं. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते यहां स्कूल-कॉलेज पिछले 10 महीनों से बंद पड़े हुए थे. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exams) की तारीखों के ऐलान के बाद दोनों ही राज्यों ने फिर से स्कूल खोलने का फैसला किया है. दिल्ली में केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं, जबकि राजस्थान में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों ही राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. गाइडलाइन के मुताबिक, बच्चों सहित सभी स्टाफ को मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा. 

दिल्ली के स्कूल (Delhi School Reopening)

सोमवार से खुल रहे स्कूलों के लिए बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. स्कूलों के कॉरिडोर में हैंडवाशिंग कंसोल और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. स्टूडेंट्स को दो बैच में बुलाया जाएगा. एक क्लास के आधे बच्चों के एक दिन और आधे बच्चों को अगले दिन बुलाया जाएगा. बच्चों को स्कूल आने से पहले अपने माता-पिता से सहमति पत्र (Consent Form) लाना होगा.

बच्चों को खाना और पानी की बोतल साथ लानी होगी. आपस में खाना शेयर करने की अनुमति नहीं होगी. 

राजस्थान में स्कूल-कॉलेज (Rajasthan school opening)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में पांच जनवरी को हुई समीक्षा बैठक में स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोलने का फैसला किया गया था.

सभी स्कूल-कॉलेजों में हर कक्षा में कुल क्षमता का 50 फीसदी उपस्थिति पहले दिन और बाकि 50 फीसदी उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी. शिक्षकों को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ट्रेनिंग दे रहा है.

राज्य सरकार ने सभी संस्थानों में सुरक्षित दूरी व मास्क सहित अन्य स्वास्थ्य नियमों का पूरा पालन करने व स्कूलों का संचालन केन्द्र के दिशा-निर्देशों व एसओपी के तहत ही करने को कहा है.

अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

राज्य सरकार ने आईएएस व आरएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई कि वे पहले दिन स्कूलों में जाकर यह देखें कि वहां एसओपी का पालन हो रहा या नहीं.

मुख्य सचिव निरंजन आर्य के आदेश के मुताबिक, जिलों में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नजदीक के स्कूलों में जाकर विभाग द्वारा जारी एसओपी की पालना देखेंगे.

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रण के चलते राज्य में सभी स्कूल व शिक्षण संस्थान पिछले साल मार्च के अंतिम सप्ताह से ही बंद हैं.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें