School Reopen in Maharashtra: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में सोमवार से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे ने शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए प्लान पर मुहर लगा दी है और सोमवार यानी कि 24 जनवरी से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि इस दौरान कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जाएगा. उद्धव सरकार में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस बात की जानकारी दी है. 

माता-पिता की मंजूरी के बाद ही आएंगे बच्चे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि 24 जनवरी यानी सोमवार से राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि इस फैसले के पीछे हमारा यही उद्देश्य है कि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचिक ना रहे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वही गाइडलाइन में यह भी बताया गया है कि माता-पिता की अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल भेजा जाएगा. बच्चों को स्कूल भेजने की प्रोसेस में माता-पिता अहम भूमिका निभाएंगे. बता दें कि शिक्षा मंत्री की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री के पास स्कूल खोलने के प्लान की फाइल भेजी गई थी. 

जहां मामले कम, वहां खुलेंगे स्कूल

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजी गई फाइल में सोमवार से स्कूल दोबारा खोलने की बात कही गई थी. स्कूल खोलने की सिफारिश में यह कहा गया था कि जिन इलाकों में कोरोना के मामले कम हैं, वहां स्कूल खोले जाएंगे. 

इतना ही नहीं, स्थानीय प्रशासन के पास स्कूल खोलने पर फैसला लेने का अधिकार होगा. बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल के मौजूदा नियमों का पूरी तरह से पालन करने के बाद ही स्कूल को खोला जाएगा. 

अभिभावक कर रहे स्कूल खोलने की मांग

राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ने की वजह से स्कूलों को जनवरी के पहले सप्ताह में ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद से ही अभिभावक स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं. उनका मानना है कि ऑनलाइन पढ़ाई छात्रों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है.