Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को आपात बैठक बुलाई है. वहीं दिल्ली के वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों से इस संबंध में तत्कालीन उपायों करने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव शामिल होंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली-एनसीआर में वायु-प्रदूषण में वृद्धि को आपातकालीन स्थिति बताया और जोर देकर कहा कि महत्वपूर्ण उपाय किए जाने की आवश्यकता है. अदालत ने दिल्ली में स्कूल खोले जाने को लेकर भी संज्ञान लिया है और कहा है कि दिल्ली में तत्काल वाहनों की संख्या कर करने तथा लॉकडाउन जैसे उपाय करने की आवश्यकता है.

अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार से प्रदूषण कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने तथा सोमवार को रिपोर्ट देने को कहा.

लोग घरों के अंदर भी मास्क पहनने को मजबूर

कोर्ट ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण की स्थिति इतनी खराब है कि लोग अपने घरों के अंदर भी मास्क पहने हुए हैं.

प्रधान न्यायधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाले बेंच ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण के अन्य कारण भी हैं, जैसे वाहनों से निकलने वाला धुआं, पटाखे और धूल और केवल पराली को जलाना को दोष देना इसका समाधान नहीं है.

सिर्फ किसान नहीं जिम्मेदार

न्यायाधीश ने कहा कि आपका प्रोजेक्शन ऐसा है, कि इस पॉल्यूशन के लिए 70 फीसदी किसान जिम्मेदार हैं. पहले दिल्ली वालों को पॉल्यूशन को काबू में करने दो. पटाखों और कार के पॉल्यूशन को नियंत्रित करने का सिस्टम कहां है.