Sarojini Nagar Export Market News: भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली  (Delhi) में पिछले एक सप्ताह में केवल 460 मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार राज्य में धीरे-धीरे पाबंदियों को कम करने का काम भी कर रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली सरकार ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट  (Sarojini Nagar Export Market ) को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने कोरोना नियमों  (Coronavirus) का उल्लंघन करने के लिए सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट (Sarojini Nagar Export Market ) को अगले आदेश तक बंद किया है. वहीं इस मामले को लेकर सरोजिनी नगर के अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन ने आज बैठक बुलाई है. राज्य सरकार के मुताबिक मार्केट में कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन नहीं किया जा रहा था, जिस कारण उन्हें यह कमद उठाना पड़ा है. 

नांगलोई के दो बाजारों को भी किया गया था बंद

इससे पहले नांगलोई के दो बाजारों को भी कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते बंद करने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद वहां के व्यापारियों ने इस फैसले के खिलाफ सड़क पर आकर प्रदर्शन भी किया. बाजारों में पब्लिक और दुकानदारों के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने के कारण इलाके के SDM की ओर से यह आदेश जारी किया गया था. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में कमी देखने को भले ही मिल रही हो, लेकिन तीसरी लहर का डर अभी भी लोगों के मन में बना हुआ है. 

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे लोग

कोरोना के मामले कम होने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ रही है. दिल्ली के अधिकतर बजारों में भारी भीड़ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की चिंताएं बढ़ा दी है. कोरोना की तीसरी लहर में कम से कम लोग इससे प्रभावित हो, इसके लिए सरकार को एक प्लान के तहत काम करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें