Big boss 14 के वीकेंड का वार शूटिंग अटक सकती है. क्‍योंकि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के ड्राइवर समेत दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. इसके बाद सलमान खान ने खुद को 14 दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है. सलमान खान ने हाल ही में फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)

सलमान ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) को होस्ट कर रहे हैं. अगर वह कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, तो उन्हें फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ेगी. फिलहाल, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

कोरोना का डर (Corona ka dar)

Lockdown से छूट मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फिर से काम शुरू किया है. हालांकि, कोरोना का डर अब भी बरकरार है. बता दें कि मुंबई में कोरोना के 2 लाख 71 हजार 500 से ज्यादा केस हैं. इसके चलते अब तक 10 हजार 615 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

सेल्‍फ आइसोलेशन (Self Isolation mein salman)

खबरों के मुताबिक केवल सलमान खान ही नहीं, पूरा खान परिवार 14 दिनों के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में रहने वाला है. सलमान के स्टाफ मेंबर्स को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एनिवर्सरी भी नहीं करेंगे सेलिब्रेट (Anniversary celebration)

खबरों के मुताबिक उनका परिवार सलीम खान और मां सलमा खान की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाला था. बुकिंग्स और तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है.