Most Admired Men of 2021 latest updates: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. क्रिकेट के मैदान पर हमेशा अपनी बल्लेबाजी से सभी का मन मोहने वाले तेंदुलकर का जादू अभी उनके चाहने वालों पर बरकरार है. दुनिया के सबसे अधिक प्रशंसित व्यक्तियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम काफी आगे है, इस मामले में सचिन ने धोनी-कोहली जैसे क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं इस लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. हां, अगर बात की जाए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो वह इकलौते ऐसे भारतीय हैं जो इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर से पहले हैं. नरेंद्र मोदी आठवें स्थान पर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर को 12वें स्थान पर चुना गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

तेंदुलकर के अलावा इस लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंटरनेट आधारित अनुसंधान और सर्वे से जुड़ी कंपनी यूगोव के एक सर्वे में सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सबसे अधिक प्रशंसित व्यक्तियों में 12वें स्थान पर चुना गया है. इस साल यह सर्वे 39 देशों के 42,000 से अधिक लोगों के बीच किया गया. इस लिस्ट में मौजूद खिलाड़ियों में तेंदुलकर टॉप फुटबॉलर लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद तीसरे स्थान पर हैं. तेंदुलकर ने इस लिस्ट में कई भारतीय हस्तियों को पीछे छोड़ने का कारनामा किया है.

‘स्पिनी’ के साथ स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर के रूप में जुड़े तेंदुलकर

हाल ही में सचिन तेंदुलकर पुरानी कारों की बिक्री का काम करने कंपनी ‘स्पिनी’ के साथ बतौर स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर जुड़े हैं. हालांकि, अभी कंपनी ने यह नहीं बताया कि तेंदुलकर ने कितना निवेश किया है. स्पिनी ने 1.8 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ हाल में यूनिकॉर्न कंपनी का दर्जा हासिल किया है. कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि स्पिनी ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी की है. सचिन कंपनी में रणनीतिक निवेशक हैं और ब्रांड के प्रमुख प्रचारक (एंडोर्सर) भी हैं. स्पिनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि सचिन का स्पिनी से जुड़ना बहुत खुशी की बात है.