निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना सरकार को 28 नवंबर से पहले 'रायथु बंधु' योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी. 'रायथु बंधु' योजना किसानों को 'निवेश सहायता' के रूप में वित्तीय मदद प्रदान करने से जुड़ी है.  निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, 'आयोग को 'रायथु बंधु' राशि के वितरण पर कोई आपत्ति नहीं है और यह निर्देश दिया जाता है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता व मतदान के दिन भी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना प्रभावित नहीं होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 25, 26 और 27 नवंबर को बैंक की छुट्टियों के कारण और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 29 व 30 नवंबर को 'रायथु बंधु' सहायता के वितरण की अनुमति नहीं है, इसलिए धनराशि ऑनलाइन डीबीटी के तहत सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी. राज्य कृषि विभाग ने कहा कि इस रबी सत्र में 'रायथु बंधु' पहल से 70 लाख किसानों को फायदा होगा.

क्‍या है रायथु बंधु योजना

रायथु बंधु योजना किसानों को लाभ देने के लिए शुरू की गई है. यह योजना तेलंगाना सरकार द्वारा चलाई जाती है. स्‍कीम का मकसदय किसानों को समर्थन देना और राज्‍य में कृषि उत्‍पादकता को बढ़ाना है. इस योजना के जरिए तेलंगाना सरकार राज्य के किसानों को यासंगी यानी रबी और वनकलम यानी खरीफ दोनों ही मौसमों के लिए किसानों को कुल 10,000 रुपए की आर्थिक मदद देती है. 2018 में शुरू हुई इस योजना में पहले किसानों को कुल मिलाकर 8000 रुपए की मदद का प्रावधान था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया.