Russia-Ukraine Crisis: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हमला (Russia declares war on Ukraine) बोल दिया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद यूक्रेन में कई जगह धमाके सुनाई दिए हैं. इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है. यूक्रेन संकट के बीच फंसे भारतीयों को आननफानन में निकालने की कोशिश लगातार चल रही है. ताजा जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट 182 और भारतीय नागरिकों को लेकर आज सुबह दिल्ली पहुंच गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) की एक स्पेशल फ्लाइट छात्रों सहित 182 भारतीय नागरिकों के साथ आज सुबह 7:45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुई.

बता दें एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 यूक्रेन के कीव में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रही है. दरअसल युद्ध छिड़ चुका है. ऐसे में भारत ने अपने नागरिकों (Air India Ukraine) को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए एयर इंडिया का प्लेन (Air India flight AI1947) भेजा था. यह ऑपरेशन इतना आसान नहीं था क्योंकि युद्ध के माहौल में ऐसे मुल्क में भारत का विमान लैंड करने वाला था, जहां ग्राउंड पर उसकी एयरलाइंस का एक भी स्टाफ नहीं होता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐसे में प्लेन के लैंड होने के बाद फौरन स्वदेश के लिए रवानगी बेहद मुश्किल टास्क था, जिसके के लिए समय केवल एक घंटे तक का दिया गया था.