heropanti 2 and runway 34 box office collection: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सुतार‍िया (Tara Sutaria) और नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) स्‍टारर फिल्‍म ‘हीरोपंति 2’ (Heropanti 2) थिएटर में इस हफ्ते दस्तक दे चुकी है. ‘हीरोपंति 2’  के अलावा अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर रनवे 34 को भी रिलीज कर दिया गया है. एक ही दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर तगड़े कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' और अजय देवगन की 'रनवे 34' को बहुत ही ठंडा रिस्पांस मिला है. रिलीज के इतने दिनों बाद भी इस वीकेंड यश स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' की कमाई ‘हीरोपंति 2’ और 'रनवे 34' से अच्छी रही है. केजीएफ वर्ल्ड वाइड पहले ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि भारत में जल्द ही यह फिल्म 400 करोड़ का बिजनेस पूरा कर लेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

टाइगर और अजय की फिल्मों से अधिक हुई 'केजीएफ: चैप्टर 2' की कमाई 

अगर सिर्फ इस रविवार यानी कल के कलेक्शन की बात करें तो केजीएफ ने दूसरी फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कमाई की है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोमवार को तीनों ही फिल्म के आंकड़े को ट्वीट किया. रविवार को सबसे अधिक कमाई 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने की. 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने 11.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. 

हिंदी बेल्ट में 400 करोड़ के करीब केजीएफ

अजय देवगन की 'रनवे 34' ने रविवार को 7.25 करोड़. वहीं 'हीरोपंती 2' ने 4.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. केजीएफ चैप्टर 2 कमाई के मामले में काफी आगे निकल गई है. केजीएफ 2 की कमाई की बात करें तो हिंदी बेल्ट में फिल्म 400 करोड़ के बेहद करीब है. अब तक सबसे अधिक आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने 2070.30 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है. इसके बाद ‘बाहुबली 2’ ने 1788.06 करोड़ रुपये कमाए है.