जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर फायरिंग की घटना में एएसआई समेत 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है. मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस पुलिस कांस्टेबल ने अपने सहयोगी एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चला दी. अभी तक इसका कारण पता नहीं चल पाया है. इस घटना में  एएसआई टीका राम और तीन अन्य नागरिकों की मौत हो गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RPF कांस्टेबल ने की गोलीबारी

पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक RPF कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की. एक RPF ASI और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है.

मौके पर पहूंचे रेलवे अधिकारी

मुंबई के DRM नीरज वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलियां चलाई. यह गोली चार लोगों को लगी हैं. हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों से संपर्क किया गया है. अनुग्रह राशि दी जाएगी.

पश्चिम रेलवे के CPRO सुमित ठाकुर ने यह पैन्ट्री कार्ट में घटना हुई थी. इसमें कुल चार लोगों को गोली लगी है जिसमें से 3 आम नागरिक हैं और एक ASI टीकाराम मीणा है जो राजस्थान के रहने वाले हैं. अन्य 3 नागरिकों की पहचान की जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है. वह घटना को अंजाम देकर दहिसर स्टेशन के पास चेन खींचकर उतर गया था. उसने अपने आधिकारिक हथियार से इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना की अभी वजह पता नहीं चल पाई है. इसकी जांच की जा रही है.