Delhi CM Arvind Kejriwal ED Custody: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी कस्टडी चार दिन के लिए बढ़ा दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल अब शराब घोटाले मामले में 1 अप्रैल 2024 तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे. दिल्ली के सीएम को 01 अप्रैल 2024 को सुबह 11.30 बजे पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि ईडी ने सात दिन की कस्टडी मांगी थी. इससे पहले शराब घोटाले मामले में दिल्ली के कोर्ट ने 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय को अरविंद केजरीवाल की कस्टडी दी थी. हालांकि, इस दौरान वह दिल्ली सरकार को जेल से आदेश जारी कर रहे थे.

Delhi CM Arvind Kejriwal ED Custody: मोबाइल फोन के डाटा की हो रही है समीक्षा, पासवर्ड देने के लिए मांगा है समय  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड मांगते हुए कोर्ट में दलील दी थी कि उनकी वाइफ के मोबाइल फोन पर मिले डाटा की समीक्षा की जा रही है. हालांकि, 21 मार्च 2024 को अरविंद केजरीवाल के परिसर की तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य 4 डिजिटल उपकरणों (खुद गिरफ्तार व्यक्ति से संबंधित) से अभी तक डेटा निकाला जाना बाकी है. दिल्ली सीएम ने अपने वकीलों से सलाह करने के बाद पासवर्ड/लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्रदान करने के लिए समय मांगा है.

Delhi CM Arvind Kejriwal ED Custody: ED ने कहा- जवाब देने में टालमटोल कर रहे थे सीएम केजरीवाल

ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू अदालत की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया क्योंकि उनकी वर्तमान हिरासत बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही थी. ईडी ने हिरासत के लिए नयी अर्जी में कहा कि हिरासत में पूछताछ के दौरान पांच दिन तक मुख्यमंत्री के बयान दर्ज किए गए और वह जवाब देने में टालमटोल कर रहे थे. ईडी ने कहा कि हिरासत के दौरान तीन अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

Delhi CM Arvind Kejriwal ED Custody: सुनीता केजरीवाल ने कहा- 'अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं, शुगर लेवल में आ रहा उतार-चढ़ाव'

सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मामले की सुनवाई के दौरान सुनीता भी अदालत में मौजूद थीं. सुनीता ने संवाददाताओं से कहा, ‘उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है. उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है. यह अत्याचार नहीं चलेगा. जनता जवाब देगी.’’ आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था.