Truecaller Spam Calls: साल 2021 में भारत में स्पैम कॉल्स की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला. Truecaller की एक रिपोर्ट के अनुसार सेल्स और टेलीमार्केटिंग कॉल में बढ़ोतरी होने के कारण इस साल भारत Spam Calls से प्रभावित शीर्ष 20 देशों में चौथे स्थान पर पहुंच गया. पिछले साल यह नौवें स्थान पर था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल लोगों को आने वाले सभी स्पैम कॉल्स में सबसे ज्यादा सेल्स से रिलेटेड थे. रिपोर्ट के मुताबिक इनकमिंग स्पैम कॉल में 93.5 फीसदी सेल्स से जुड़े थे.

सिर्फ एक स्पैमर ने किए 202 मिलियन से अधिक कॉल्स

बता दें कि इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच भारत में सिर्फ एक स्पैमर ने 202 मिलियन से अधिक स्पैम कॉल किए. इसका मतलब है कि हर दिन 6.64 लाख से अधिक स्पैम कॉल और हर घंटे 27,000 से अधिक स्पैम कॉल एक अकेले  स्पैमर ने किया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

बैंक फ्रॉड है सबसे पॉपुलर

देश में आने वाले स्पैम कॉल से जुड़े घोटालों में सबसे पॉपुलर KYC स्कैम बना हुआ है. इसमें Spam Calls करने वाला आपको बताता है कि वह किसी बैंक, वॉलेट या डिजिटल पेमेंट सर्विस से कॉल कर रहा है और आपसे KYC डॉक्यूमेंट से जु़ड़ी जानकारियां मांगता है. इसके द्वारा वह आसानी से आपके अकाउंट में सेंध लगा सकता है.

Truecaller के रिपोर्ट के मुताबिक हर यूजर्स को महीने के औसतन 16.8 स्पैम कॉल्स आते हैं. जबकि अकेले Truecaller यूजर्स को अक्टूबर महीने में 3.8 बिलियम से अधिर स्पैम कॉल मिले.

पूरी दुनिया में आए इतने स्पैम कॉल्स

Truecaller को दुनियाभर में 184.5 बिलियन कॉल्स और 586 बिलियन मैसेज मिले. इसमें से 37.8 बिलियन Spam Calls की पहचान की गई और उन्हें ब्लॉक किया गया. वहीं 182 बिलियन स्पैम मैसेज की पहचान कर उन्हें ब्लॉक किया गया.

ब्राजील को दुनियाभर में सबसे ज्यादा Spam Calls मिलते हैं. ब्राजील हर यूजर को प्रति माह औसतन 32.9 Spam Calls मिलते हैं. यह लगातार चार सालों से स्पैम कॉल प्राप्त करने वाले देशों की सूची में शीर्ष पर है. Truecaller की इस लिस्ट में पेरू दूसरे स्थान पर है, जहां हर यूजर को प्रति माह औसतन 18.02 स्पैम कॉल मिलते हैं.